मेरठ: खाद्य विभाग की टीम अलर्ट, कई जगह की छापेमारी


उत्तर प्रदेश(मेरठ):- होली के त्यौहार पर मिलावट खोरो से हो जाये सावधान जी हां बिल्कुल हमने सही कहा होली का त्यौहार आते ही मिलावट खोरो ने जहर बेचना शुरू कर दिया है जिसे खाकर लोग बीमार हो जाते हैं।


हम बात कर रहे हैं मेरठ जनपद की जहां होली के त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए खाद्य विभाग टीम अलर्ट  हो गए हैं  मेरठ में कई जगह छापेमारी की गई, बात करें मेरठ लाला के बाजार की जहां देर शाम खाद्य विभाग की टीम ने अपने दल बल के साथ छापा मारकर 549 किलो मिल्क पाउडर और तेल सीज किया वहीं 10 क्विंटल खोया जिसकी कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपये बताई जा रही है जिसे नष्ट कराया गया ,उसके बाद खाद्य विभाग की टीम थाना टीपी नगर क्षेत्र मैं पहुंची जहां एक फैक्ट्री में बड़े स्तर पर जहरीला पनीर बनाने का काला कारोबार चल रहा था जा रहा था जहां भारी मात्रा में नकली पनीर व जहरीला पनीर बनाने के उपकरण भी जप्त किए और फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया वही खाद्य विभाग अधिकारी अर्चना धीरान ने कहा कि इन सब के सैंपल भर लिए गए हैं और जांच के लिए लखनऊ भेजे जा रहे हैं, खाद्य विभाग की कार्यवाही से मेरठ में हड़कंप मचा हुआ है।


मेरठ ब्यूरो:- मुकेश ठाकुर