ओह! तो तमंचे पे डिस्को, विडियो वायरल, गिरफ्तारी भी हुई क्या, जाने खबर में


उत्तर प्रदेश(मेरठ):- मेरठ/हस्तिनापुर होली के मौके पर तमंचे पर डिस्को कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आधा दर्जन युवकों के खिलाफ थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर 3 युवकों को दोपहर बाद जेल भेज दिया जबकि तीन अन्य युवक अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है फरार तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि होली के मौके परसत्यम पुत्र बुद्धू, जोनु पुत्र मंगू, शुभम पुत्र सुभाष, गौरव पुत्र शौकीनदर, सोनू पुत्र राजवीर व शिवा पुत्र मामचंद, निवासी अकबरपुर गढ़ी ने होली के मौके पर पर हर्ष फायरिंग सोशल मीडिया में घटना का वीडियो वायरल किया। बृहस्पतिवार को उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद थाना प्रभारी ने उक्त युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था|। शुक्रवार को उक्त युवकों में सेसत्यम पुत्र बुद्धू, जोनु पुत्र मंगू, शुभम  पुत्र सुभाष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया नामजद अन्य तीन युवकों को गिरफ्तार कर जल्द जेल भेजा जाएगा।



मेरठ ब्यूरो:- मुकेश ठाकुर