उत्तर प्रदेश (मुज़फ्फरनगर):- मुजफ्फरनगर जनपद की नई मंडी थाना पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में पुलिस ने 3 हाईवे लुटेरे नीतीश व गौरव और आदेश निवासीगण मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया, पकड़े गए बदमाशों ने 7 दिन पूर्व भोपा बाईपास पर चलती बस में दिनदहाड़े रोडवेज बस में लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी, पुलिस ने चेकिंग के दौरान भोपा पुल के पास से तीनों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया, इनके कब्जे से पुलिस ने 1 तमंचा, 3 कारतूस, 2 चाकू, लुटे गए 20 हजार रुपये व पासबुकज़ पहचान पत्र, रशीद कार्ड, चालक मार्ग पत्र आदि सामग्री बरामद की, पुलिस ने तीनों शातिर लुटेरों से पूछताछ के बाद उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया।
मुज़फ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 फल कुमार पँवार