उत्तर प्रदेश(बरेली):- हरियाणा प्रदेश की 900 पेटी शराब सहित पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग लाखों रुपये बताई जा रही है। शराब तस्कर शराब कर्नाल से गोरखपुर सप्लाई करते थे। एसएसपी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को पुलिस ने नेशनल हाईवे से अवैध शराब से लदा ट्रक सहित दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी चंद्र किरण यादव ने एसआई संजय सिंह को टीम के साथ टोल प्लाजा पर तैनात कर दिया। गुरुवार की सुबह चार बजे एक ट्रक नंबर यूपी 19 टी 5643 को हाथ देकर रोकने का इशारा किया तो ट्रक को भगाने लगा। पुलिस टीम ने पीछा करके उनासी चौराहे पर रोक लिया। जिसमे दो तस्करो को भी दबोचा है। तस्करों समेत ट्रक को थाने लाकर तलाशी लेने पर ट्रक मे क्रेजी रोमियो की नौ सौ पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का की बरामद हुई। पूछताछ मे तस्करों अपनी पहचान हर्बेन्द्र निवासी पबात थाना माजिबाडा लुधियाना पंजाब और दूसरे ने गुरुप्रीत निवासी गढ़ीसैनी आई माडीबारा लुधियाना पंजाब बताई। दोनो तस्करों ने बताया की शराब लदे ट्रक को कर्नाल से गोरखपुर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते मे ही पकड़े गये। हरविंदर दो माह पूर्व ही शराब तस्करी के मामले मे जेल गया था जो एक सप्ताह पहले जेल से छूटा है। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया तथा ट्रक को सीज कर दिया। इसके अलावा टीम में आबकारी इंस्पेक्टर शैलेश शुक्ला ने अपनी टीम कें साथ पहुंचकर अवैध शराब का सैम्पल ले लिया है।।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव