सदर विधायक पल्टूराम ने किया पंचायत भवन का शिलान्यास


उत्तर प्रदेश(बलरामपुर):- बलरामपुर सादर ब्लॉक के ग्राम माधवाजोत, तिरकौलिया में पंचायत भवन का शिलान्यास मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम ने किया इससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ विधायक ने सरकार के नीतियों के बारे में सराहना करते हुए ग्रामवशियो का आभार प्रकट किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष युवामोर्चा संदीप वर्मा, महंत जितेन्द्र बन, गुप्ता, प्रधान जगदम्बा वर्मा, संदीप उपाध्याय, दिनेश पांडेय, पवन वर्मा, संजय वर्मा, सुबोध सिंह, विनय जायसवाल, चन्दन मिश्र, घनश्याम तिवारी, राम सुधि वर्मा, आदि कार्यकर्ता,भारी संख्या में क्षेत्रवासी सम्मलित रहें।


बलरामपुर रिपोर्टर:- सुरेश त्रिपाठी