उत्तर प्रदेश(शामली):- पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर किए गए अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ अलग अलग मामलों में जिला बदर किए गए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इन सभी अपराधियों के खिलाफ गोकशी के मामले थाना कैराना पर पंजीकृत है। गोवध निषेध को प्रतिबद्ध जिला पुलिस द्वारा इनकी गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए इनके विरुद्ध विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की। जो जिला बदर होने के आदेश के बावजूद थाना क्षेत्र में रह रहे थे। जिन्हें पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर किया गया है।
शामली ब्यूरो:- आकाश मलिक